घर में घुसकर जानलेवा हमले में दर्जन भर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। आग बुझाने को लेकर घर में घुसकर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात ज्ञात और पांच अज्ञात के विरुद्ध घर में घुसकर प्राण घातक हमला समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला अकबरपुर कोतवाली के सिसानी अखईपुर गांव की है। गांव निवासी रवि कुमार पुत्र सियाराम निषाद ने दी गई तहरीर में लिखा है कि 21 मई की शाम 5.30 बजे के करीब आग बुझाने को लेकर विपक्षी हरीराम पुत्र खेलावन, श्याम प्रकाश पुत्र हरिराम, संगीता पत्नी श्याम प्रकाश, मानसी और सिखा पुत्री श्याम प्रकाश, अनंतराम पुत्र गंगाराम और जौनपुर जनपद के करमपुर गांव निवासी विपिन पुत्र अज्ञात और पांच अज्ञात भद्दी भद्दी गाली गलौज देने हुए लाठी डंडा लात घुसो से पिता सियाराम,भाई विवेक,बहन मालती,माता निन्हा की पिटाई शुरू कर दिया।उक्त लोग जान बचाने घर में भागे तो उक्त दबंग घर में घुसकर मारपीट किया।उक्त के पिटाई से पिता का हाथ टूट गया।प्रार्थी के सिर में गंभीर चोट आई । प्रार्थी बेहोश हो गया। हल्ला गुहार सुनकर जब तक अन्य बीच बचाव को आते उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश दिया गया है।