घर में अकेली महिला की पिटाई के आरोप में तीन पर एफआईआर

टांडा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर अकेली रह रही महिला की घर में घुस कर जमकर पिटाई कर दी, पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी इशरत जहां पत्नी मो. असलम निवासिनी सेमउर खानपुर, थाना हंसवर की निवासिनी है। प्रार्थिनी बीते दिनों समय लगभग 7 बजे शाम को अकेली अपने घर में खाना बना रही थी। मेरे पति बाहर सऊदी अरब में रहते है। इसी बीच उपरोक्त गांव के विपक्षीगण समशुल हक पुत्र इस्लाम ,असफाक पुत्र निजामुद्दीन एंव साएबा पत्नी समशुल हक पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुस गये और भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देने लगे। प्रार्थिनी ने जब उपरोक्त विपक्षीगण को गाली देने से मना किया तो विपक्षीगण लात, घूसो व लाठी-डण्डों से मारने पीटने लगे जिससे प्रार्थिनी के शरीर पर काफी गम्भीर चोटें आयीं तथा घर में रखे घरेलू सामान को नष्ट कर दिये। प्रार्थिनी के हल्ला गोहार पर जब तक गांव के लोग आये तब तक उपरोक्त विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत दर्ज कर लिया है।