ग्राम पंचायत खासपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल, दुर्गंध से ग्रामीण परेशान

टांडा ,अम्बेडकरनगर। विकास खंड टांडा के ग्राम पंचायत खासपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जाम नाला के सड़ांध एवं बदबू के कारण ग्रामीणों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार के स्वच्छता अभियान को बड़ा झटका लगा है। जिससे ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है । शासन के लाख प्रयास के बावजूद विकास खंड टांडा में स्वच्छता अभियान परवान नही चढ रहा है गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है स्वच्छता अभियान के शुरुआती दिनों में दिखाने के लिए गांवो को साफ सुथरा एवं खुले में शौच मुक्त बनाने का दिखावा तो जरूर किया गया , लेकिन गांवो को शासन की मंशा के अनुरूप साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए विकासखंड टांडा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खासपुर द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया जिससे नाले कूड़े से जाम है लगभग 7 हजार आबादी वाले इस ग्राम पंचायत मे सफाई व्यवस्था ध्वस्त है गांव मे कुल 14 मजरे हैं । नाले की साफ सफाई न होने से भयंकर दुर्गंध आ रही है सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। न ब्लीचिंग और न ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होता है अब मच्छरों ने भी पैर पसारे लिया है जिससे मच्छर जनित बीमारियों का कहर भी गांव में है ग्रामवासियो ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग बीडिओ से की है।