Ayodhya

गौशालाओं की व्यवस्था पर एसडीएम नाराज,अधिकारियों को दिये हिदायत

  • गौशालाओं की व्यवस्था पर एसडीएम नाराज,अधिकारियों को दिये हिदायत

जलालपुर, अंबेडकरनगर। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने तहसील की सभी आठ गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया व गौवंशों के संरक्षण हेतु उचित दिशा निर्देश प्रदान किया। बुधवार को उपजिलाधिकारी ने मय टीम क्रमशः कल्याणपुर, गानेपुर, रत्ना, गोविंदपुर, पखनपुर, मालीपुर, अस्ताबाद, पटोहा रानीपुर का औचक निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने हरे चारे की व्यवस्था हेतु नेपियर घास एवं एमपी चरी बोने हेतु चारागाह अथवा नवीन परती या बंजर भूमि सभी गौशालाओं के लिए चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साफ-सफाई एवं बीमार पशुओं के इलाज हेतु दिशा निर्देश दिए।

हमारी टीम को जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि विद्युत चलित चारा मशीन एवं उपले की मशीन को क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं भूसे एवं हरा चारा की उपलब्धता कम होने एवं पशुओं को नियमित पुष्टाहार नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने पशु चिकित्सको को पशुओं की बारिश में होने वाली मुख्य बीमारी खुरपका, मुहपका तथा अफारा आदि से बचाव हेतु तुरंत टीका करण करने के निर्देश दिए। जांच टीम में प्रभारी तहसीलदार देवानंद तिवारी, खंड विकास अधिकारी भियांव अंजलि, नायब तहसीलदार हुबलाल, सहायक विकास अधिकारी बृजेश तिवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज वर्मा, राकेश वर्मा तथा क्षेत्र के राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों की टीम शामिल रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!