गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर आमने-सामने कार और बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत

अंबेडकरनगर। तेज रफ्तार कार और बाइक सवार के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाइक सवार को सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना जैतपुर थाना के निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सोमवार दोपहर बाद घटित हुई। दोपहर तीन बजे के करीब कटका थाना के ग्राम पंचायत नूरपुर कला के मजरे रामापुर निवासी राजकपुर 32 बाइक से अंबरपुर बाजार की तरफ आ रहे थे। जब वे अंबरपुर अंडरपास के पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार से आमने सामने भिड़ंत हो गई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार का सिर फट गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने 112 डायल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल युवक को तत्काल नगपुर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। जैतपुर पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर थाना चली गई।