गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक

-
गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक
अम्बेडकरनगर। गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आवेदन उपलब्ध कराए जाने को लेकर सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिवस 5 जनवरी पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किए जाने व 1 लाख रूपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश में सामान्यतया निवास करता रहा हो,मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो।
पात्र महानुभाव अपने प्रस्ताव तथा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ 30 सितंबर तक शासन को प्रेषित किया जाना है। जिससे 30 सितम्बर से पहले 25 तक सभी अभिलेख सूचना विभाग जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। जिससे ससमय शासन को आख्या प्रेषित की जा सके।