Ayodhya

गुआपाकड़ में सीओ के साथ महिलाओं का सहभोज कार्यक्रम आयोजित

  • गुआपाकड़ में सीओ के साथ महिलाओं का सहभोज कार्यक्रम आयोजित

जलालपुर, अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु मिशन शक्ति के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन गुआपाकड़ में सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें गैर बराबरी वह भेदभाव को मिटाकर सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने हेतु एक साथ बैठकर भोजन करते हुए ग्रामीण महिलाओं को सरकार की महिला उन्मुख नीतियों से अवगत कराया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एंटी रोमियों स्क्वायड जलालपुर के आरक्षियों ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच जाकर उनकी सुरक्षा समस्याओं से अवगत होते हुए उसके निराकरण का भरोसा दिलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपने बीच उपस्थित पाकर ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपस्थित क्षेत्राधिकारी व एंटी रोमियो स्क्वायड ने उपस्थित महिलाओं के साथ सहभोज में शिरकत की। सावित्रीबाई फुले नारी सेवा संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों समेत क्षेत्र की तमाम ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!