गांवों में थानेदार इब्राहिमपुर ने लगाई चौपाल,लोस चुनाव में सहयोग की अपील किया

-
गांवों में थानेदार इब्राहिमपुर ने लगाई चौपाल,लोस चुनाव में सहयोग की अपील किया
अम्बेडकरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है,इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर चुनाव के सम्बंध में लोगों से वार्ता कर जहां शांति व्यवस्था के साथ सहयोग की अपील की तो वहीं कोई भी समस्या हो उसके बारे में तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित करने के साथ ही अन्य टिप्स दिए। बताते चलें इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुबंशी द्वारा लगातार कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आम जनता गांव के मानिंद लोगों से सहयोग करने की अपील की जा रही हैं इसी क्रम में मंगलवार को अलनपुर,मदारपुर में चौपाल लगाया गया, बुधवार को अवसानपुर,महुवारी, आज बृहस्पतिवार को अमेदा गांव के सैकड़ों लोगों के साथ चौपाल लगा चुनाव के सम्बंध में लोगों से चर्चा कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की थानाध्यक्ष दिपक सिंह रघुबंशी ने बताया कि आम जनता का सहयोग मिल रहा है, लोगों के बीच जाकर बातचीत करने से मित्रवत व्यवहार पुलिस मित्र बन कर लोग सहयोग करेंगे तो अपराध पर नियंत्रण करने के साथ ही चुनाव भी सकुशल सम्पन्न होगा आम जनता का बहुत सहयोग मिल रहा है। चौपाल में सैकड़ों मानिंद लोग मौजूद रहे।