गांधी जयंती पर वैश्य समाज ने लाव-लश्कर के साथ निकाली स्वाभिमान यात्रा

-
गांधी जयंती पर वैश्य समाज ने लाव-लश्कर के साथ निकाली स्वाभिमान यात्रा
जलालपु, अंबेडकरनगर। प्रदेश मंत्री संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य समाज ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर भारी लाव लश्कर के साथ वैश्य स्वाभिमान यात्रा निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराया। रफीगंज निवासी मद्धेसीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकली स्वाभिमान यात्रा का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा में नगर पंचायत किछौछा के चेयरमैन ओंकार गुप्ता,अतरौलिया के चेयरमैन सुभाष जायसवाल व भाजपा नेता राम प्रकाश यादव भी शामिल रहे जिन्होंने वैश्य समाज को एक धागे में पिरोने के लिए संतोष गुप्ता की सराहना किया और कहा कि किसी भी समाज की एकजुटता ही उसकी ताकत है।
स्वाभिमान यात्रा बंदीपुर से निकल कर नेवादा ,अम्बरपुर ,जलालपुर ,रफीगंज होते हुए सेमरा में सहभोज के साथ संपन्न हुई। इस दौरान जगह जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल लोगो के लंबे काफिले के बीच यादव चौराहा व मंगूराडिला में स्थित अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए संतोष गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य आपसी भाईचारा कायम करना है।
देश की आजादी से लेकर आज तक वैश्य समाज का योगदान सराहनीय रहा है। वैश्य समाज ने आज की यात्रा से यह साबित कर दिया है कि वह अब एक मंच पर आचुके हैं। एकता ही हमारी ताकत है। यात्रा में वैश्य समाज से जुड़े मंझन गुप्ता, हर्षित ,अरविंद गुप्ता, आलोक गुप्ता,राज कुमार गुप्ता, बीडीसी इंद्रेश जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, गोविंदा गुप्ता ,महेंद्र जायसवाल, आकाश,सोनू जायसवाल, विजय वैश्य समेत अन्य मौजूद रहे।