Ayodhya

खेत रखवाली के दौरान दलित किसान की लाठी,डण्डों से पीटकर हत्या, 6 पर मुकदमा

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र के सुरहरपुर गांव में एक दलित किसान की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राम खिलाड़ी के रूप में हुई है पुलिस ने मृतक की पत्नी अमरावती की तहरीर पर एक नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है घटना 3 मई की शाम की है अमरावती के अनुसार, राम सजीवन वर्मा और उसके 4-5 साथी उनके घर आए वे राम खिलाड़ी और मोतीलाल को लड़की लादने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए करीब तीन घंटे बाद गांव के विनोद ने सूचना दी कि राम खिलाड़ी की हत्या कर दी गई है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि राम खिलाड़ी और मोतीलाल खेत की रखवाली कर रहे थे इस दौरान दो लोग बाइक से आए और डंडों से हमला कर दिया राम खिलाड़ी के सिर पर डंडा लगने से उनकी मौत हो गई मोतीलाल को भी कई डंडे मारे गए घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची राम खिलाड़ी को दोस्तपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!