Ayodhya

खेत में जूठा पत्तल फेंकने को लेकर विवाद में एक गुट ने दूसरे को जमकर पीटा, मामला दर्ज

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। खेत में जूठा पत्तल फेंके जाने को लेकर एक पक्ष ने किया दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी अनिल कुमार पुत्र हरीलाल जैसवार निवासी विसईडाड ग्राम सन्दहा मजगवा थाना बसखारी का रहने वाला हूँ,। बीते दिनों समय 2.30 दोपहर में मेरे सगे भाई राम सिंगार व उनके दामाद जतिन ओवेराय व मेरे भाई के लडके विरेन्दर, महेन्दर ने मरे खेत में जूठा पत्तल फेका था, जब मैने इन लोगो से साफ करवाने के लिये कहा तो ये लोग एक राय होकर माँ, बहन की गाली देने लगे, गाली देने से जब मैने मना किया तो मेरे भाई के दामाद जतिन ओबेराय सब लोगो को ललकारते हुए बोले कि यह साला हर समय कुछ न कुछ समस्या पैदा करता रहता है चलो साले को मारकर ठिकाने लगा देते है कि कहते हुए लाठी डण्डो व सरिया से मारना शुरु कर दिया जब मैने हल्ला मचाया तो ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!