खुशखबरी : विद्युत बकाये बिल को एकमुफ्त जमा कर सरचार्ज से लाभ उठाएं उपभोक्ता

-
खुशखबरी : विद्युत बकाये बिल को एकमुफ्त जमा कर सरचार्ज से लाभ उठाएं उपभोक्ता
अम्बेडकरनगर | प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को सफल बनाने हेतु एक आवश्य मीटिंग का आयोजन 33/11के0 वी0 विधुत उपकेंद्र मुबारकपुर टाण्डा में अवर अभियंता संजय यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमे मुबारकपुर अर्बन एवं रूरल क्षेत्र के सभी लाइन मैन व मीटर रीडरों ने भाग लिया। अवर अभियंता संजय यादव ने सभी मीटर रीडरों व लाइन मैन को निर्देशित किया गया कि सभी सम्मानित विधुत उपभोक्ताओं को समय पर रीडिंग आधरित बिल उपलब्ध कराएं व उन्हें एक मुश्त समाधान योजना कि जानकारी दें व उनकी विधुत सम्बंधित कम्प्लेन का समय पर निस्तारण करें।
श्री संजय यादव ने मीडिया कर्मियों को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर व लोकप्रिय ऊर्जा मंत्री श्री ए0 के0 शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में बहुत ही आकर्षक एकमुश्त समाधान योजना (OTS) आयी है जिसमे एक मुश्त जमा करने पर 31 अकटुबर 2023 तक लगे सम्पूर्ण ब्याज की माफी हो रही है। इस छूट को 3 चरणों मे जल्दी आओ ज्यादा लाभ पावो के आधार पर लागू है। प्रथम चरण-8 नवम्बर से 30 नवम्बर,द्वितीय चरण 1दिसम्बर से 15 दिसम्बर व तृतीय चरण 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त होगी।
अवर अभियंता ने यह बताया कि उपभोक्ताओं के सहुलियत एवं निर्बाध विधुत आपूर्ति हेतु विजनेश प्लान योजना के तहत मुबारकपुर से सम्बंधित क्षेत्र के 28 ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है। आरडीएसएस योजना के तहत सुलेमपुर फीडर की 11केवी मेन लाइन में 7 केएम तक की इन्टर पोलिंग व जर्जर तार बदलने का कार्य जारी है और 13 गांवो में LT के जर्जर तार बदले जा चुके हैं। इस योजना का कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है और बहुत जल्द ही सभी क्षेत्रों के जर्जर तार बदले जाएंगे।अवर अभियंता ने यह भी बताया कि 5 हजार से अधिक बकायेदारों को नोटिस भेजी जा रही बिल न जमा करने की स्थिति में विवश होकर डिस्कनेक्शन कराना पड़ेगा।
सभी सम्मानित विधुत उपभोक्ताओं से आग्रह है कि निर्बाध विधुत आपूर्ति जारी रखने के लिए अपना बकाया बिल छूट का लाभ लेते हुए जमा करें। मीटिंग में मुख्यरूप से राजेश पांडेय,अच्छेलाल पाल,अली अब्बास (मुश्तकीम), रविन्द्र नाथ, अवधेश, बृजेश, अमित, सालिक राम, सहान फिरोज, पंकज वर्मा, मनीष मौर्य,अभिषेक मौर्य,शम्भु राना, विजय आजाद आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर अवर अभियंता संजय कुमार यादव द्वारा प्राप्त हुई।