Ayodhya

खुलेआम असलहे का प्रदर्शन करने वाले युवक को कानून का खौफ नहीं

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की असलहों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है जिसे लेकर लोगों की जुबान से निकल रहे है कि एक तरफ माफियाओं के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है और उसके द्वारा दावा किया जा रहा है कि ऐसे प्रवृत्ति के लोग भूमिगत अथवा जेल की सलाखों व स्वर्गलोक चले गये हैं वहीं इस तरह की फोटों से साफ जाहिर है कि उसे कानून का खौफ नहीं है।
जानकारी के अनुसार उक्त वायरल फोटो थाना अन्तर्गत नारामधईपुर गांव के युवक की है। सम्बंधित युवक दो रायफल या बन्दूक और एक पिस्टल हाथ में लिये बैठा है जब कि सरकार का शख्त निर्देश है कि यदि लाइसेंसी शस्त्र है तो उसका कहीं प्रदर्शन न किया जाए और यदि अवैध है तो उसमें सम्बंधित पूरी तरह से दोषी है। इसकी निगरानी के लिए थानों की पुलिस को जांच और किसी को प्रदर्शन करते पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश है। इन सबके बावजूद भी जिस तरह से युवक द्वारा असलहों के साथ बैठकर प्रदर्शन किया जा रहा है इससे साफ जाहिर है कि उसे किसी का डर नहीं है। कहीं न कहीं अपराधियों के विरूद्ध सरकार के शिकंजे को वह चुनौती दे रहा है और माफिया बनने की फिराक में है। कई दिनों से वायरल फोटों पर अभी तक पुलिस ने जांच की जहमत नहीं उठाई है। इसे लेकर लोगों का कहना है कि यह दोस्तपुर थाना यहां सरकार कोई भी हो जो भी अपराधी व माफिया हैं अपनी मंशा में कामयाब है। रही बात स्थानीय थाने की पुलिस का वह तो अपराधियों के की हिमायती बनकर काम कर रही है कारण ऐसे ही लोग उनके निजी स्वार्थ को हल कर रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!