Ayodhya

खबर का असर : अनियमितता की शिकायत के बाद नगर पालिका ने लगाया नया वाटर कूलर ,आधी समस्या का ही हुआ निस्तारण

  • अनियमितता की शिकायत के बाद नगर पालिका ने लगाया नया वाटर कूलर ,आधी समस्या का ही हुआ निस्तारण

जलालपुर । समाजसेवी के नेतृत्व में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद नगर पालिका प्रशासन के जिम्मेदारों ने कार्यवाही करते हुए पूर्व में स्थापित किए गए पुराने वाटर कूलर को बदलकर उसकी जगह नया आर ओ वाटर कूलर स्थापित कर दिया।

विदित हो कि नगर पालिका द्वारा लगाए गए प्लांट के लगने के महज एक ही दिन बाद लीक होने से स्थानीय निवासियों ने आक्रोश व्याप्त हो गया।रामगढ़ रोड स्थित जाफराबाद मोहल्ले में विपिन जायसवाल की टायर एजेंसी के बगल नगर पालिका द्वारा राहगीरों तथा नगर वासियों के पानी पीने के लिए स्थापित किए गए वाटर कूलर की शिकायत उप जिला अधिकारी के समक्ष किए जाने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने दूसरे दिन आनन-फानन में दूसरा नया आरो प्लांट पुराने वाटर कूलर की जगह स्थापित कर दिया गया। हालांकि अभी तक आरो प्लांट के मौजूदा स्थिति में नल न चलने की वजह से महज आधी समस्या का ही निस्तारण हो सका है मूल समस्या जस की तस बनी हुई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!