Ayodhya

खतौनी की जमीन में निर्माण के दौरान मारपीट के प्रकरण में तीन पर केस दर्ज

 

अंबेडकरनगर।खतौनी की जमीन पर किया जा रहे निर्माण को गाली गलौज देते हुए मारपीट कर गिराए जाने के प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मारपीट तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बसखारी थाना के ख्वाजापुर डोडो में घटित हुई। गांव निवासी मेराज अहमद पुत्र मसलहुद्दीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि 2 अप्रैल 7 बजे सुबह विपक्षी शम्सुनिशा पत्नी मोहम्मद मुफीद मोहम्मद मुफीद पुत्र अज्ञात बैनामे की जमीन होने के बाद अक्सर विवाद करते रहते है। दिनांक 2 अप्रैल की सुबह 7 बजे उक्त पति पत्नी के साथ उनकी बेटियां एक जुट व एक राय होकर एलबस्टर शेट टॉड दिया। मना करने पर गली गलौज देकर हुए लाठी डंडा से मारने लगे। पिटाई से हाथ पर गंभीर चोटे आई। उक्त ने कहा कि मार डालो जिंदा नहीं रहेगा तो जमीन का झंझट खत्म हो जाएगा। प्रार्थी घर में घुसकर जान बचाया।यह पहली बार नहीं है इसके पहले भी कई बार मारपीट आदि कर चुके है।इससे संबंधित वीडियो प्रार्थी के पास है।विपक्षी के घर गुंडे किस्म के लोगों का आना जाना है जिससे प्रार्थी के जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने पीड़ित को तहरीर पर उक्त के विरुद्ध मारपीठ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!