खंड शिक्षा अधिकारी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

अंबेडकरनगर।जलालपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने दो मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में सहायक अध्यापक व नोडल शिक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता की पुत्री रिचा अग्रहरि ने सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2025 में 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं नोडल शिक्षक संजय सिंह की पुत्री महक सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.08 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद की टाप-10 सूची में अपनी जगह बनाई।बी ई ओ ने दोनों छात्राओं का माल्यार्पण कर प्रोत्साहन राशि देते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मेधावी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर के रेडियंट चिल्ड्रेन एकेडमी की छात्रा महक सिंह व रिचा अग्रहरि ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व स्वजन के साथ ही शिक्षकों का भी मान बढ़ाया है। उक्त अवसर पर मोहम्मद अलकमा, मोहम्मद अनीस व कर्मचारीगण मौजूद रहे।