Ayodhya
क्रिकेट टूर्नामेंट का सपा नेता ने किया उद्घाटन

बसखारी,अम्बेडकरनगर। ब्लॉक के ग्राम पंचायत पूराचौबे में संगम क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव सिंह ने किया। संदीप यादव ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास का भी मार्ग प्रशस्त होता है। न्याय पंचायत स्तर पर खेल मैदान के विकसित होने से गांव से बड़े-बड़े प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी खिलाड़ियों को मिलेगा। इस दौरान विशाल प्रजापति मोनू दिलशाद रवि वसीम रणजीत पासवान अफजल आदि लोग मौजूद रहे।