Ayodhya

कोचिंग जा रही छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में एंटी रोमियो टीम की सक्रियता को लेकर उठ रहे सवाल

जलालपुर।अंबेडकरनगर। एंटी रोमियो पुलिस टीम की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। सिलाई कढ़ाई कोचिंग आ जा रही छात्राओं युवतियों से अश्लील फव्वतिया और कमेंट किया जा रहा है।दबंगों के अश्लील हरकत से परेशान छात्राएं आने जाने से डर रही है। इनके परिजन भी लोक लाज के डर से पुलिस से लिखित शिकायत नहीं कर पा रहे है। पुलिस बगैर लिखित शिकायत के कार्यवाही करने से कतरा रही है।अब सवाल यह है कि थाना पर बनाए गए एंटी रोमियो टीम क्या कर रही है।

ताजा प्रकरण स्थानीय थाना के सुरहुरपुर बाजार का है।बीते शनिवार को बाजार स्थित एक सिलाई कढ़ाई सेंटर में लगभग दर्जन भर युवतियां सिलाई कढ़ाई सीखने गई थी।इसी दौरान इसी गांव का एक युवक सिलाई कढ़ाई सेंटर पहुंचा और सिलाई सीख रही लड़कियों पर अश्लील कमेंट कसने लगा।इतना ही नहीं मनबढ़ दबंग युवक सेंटर संचालिका को अपना मोबाइल नंबर भी नोट कराया।जब एक लड़की ने इसका विरोध किया तो दबंग युवक अपहरण कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दिया।

इसके बाद सड़क पर खड़ा युवक सेंटर से घर जा रही लड़कियों पर अश्लील फव्वतिया कसता रहा किंतु उसकी दबंगई के आगे वहां मौजूद लोग विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके।लड़की जब घर पहुंची तो पूरी बात परिजनों से बताई।अब परिजन लोक लाज के डर से पुलिस से लिखित शिकायत नहीं करना चाहते है और पुलिस बगैर लिखित शिकायत के कुछ करने को तैयार नहीं है। थानाध्यक्ष प्रेमचंद को जब इस बाबत सूचना दी गई तो उन्होंने बगैर लिखित शिकायत के कार्यवाही से इंकार किया। सीओ देवेन्द्र कुमार के व्हाट्सएप पर प्रकरण के बाबत संदेश भेजा गया फोन किया गया जवाब नहीं दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!