कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खिलौना किट वितरित

अंबेडकरनगर। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के 26वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर आनंदी बेन पटेल राज्यपाल द्वारा 125 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु खिलौना किट का वितरण जिलाधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी के प्रयास से 50 खिलौना किट विश्वविद्यालय की तरफ से, 25 खिलौना किट क्षेत्रीय भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक गोरखपुर के सहयोग से और 50 खिलौना किट जिलाधिकारी की तरफ से दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय और बैंक के प्रतिनिधियों को राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी की उपस्थिति में राज्यपाल द्वारा 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों यथा विकास खंड भियांव से शशि सिंह व नीतू मिश्रा, विकास खंड कटेहरी से अमरावती व संगीता त्रिपाठी, विकास खंड जलालपुर से पूनम देवी व सुनीता चौहान, विकास खंड अकबरपुर से शशिकला, किरन व रेनू उपाध्याय तथा विकास खंड कटेहरी से निशा चौधरी को प्रमाण पत्र दिया गया। राज्यपाल द्वारा कार्यकत्रियों को केंद्र पर बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु प्रेरित किया गया और उनके कर्तव्य का बोध कराया गया। अंत में जिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा 10 कार्यकत्रियों के उपस्थिति में राज्यपाल को भगवान रामलला का दिव्य चित्र भेंट किया गया।