Ayodhya

किसान यूनियन नेता को दबंगों ने पीटा, आधा दर्जन पुलिस हिरासत में

  • किसान यूनियन नेता को दबंगों ने पीटा, आधा दर्जन पुलिस हिरासत में

जलालपुर।अंबेडकरनगर।किसान यूनियन के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ दिन दहाड़े उनकी पिटाई कर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने कपड़ा फाड़,लूटकर, बाइक छीन कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में छापेमारी आधा दर्जन मनबढ़ युवकों को हिरासत में ले लिया।शाम को पदाधिकारी ने पुलिस को तहरीर दिया।दूसरे दिन थाना में दोनो पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया।घटना स्थानीय थाना के सलहदीपुर चौराहे पर घटित हुई।थाना के ग्राम पंचायत आजनपारा के मजरे अतरौरा निवासी किसान यूनियन के जिला पदाधिकारी बृजेश यादव को बीते मंगलवार को एक मोबाइल गिरी हुई मिली।

मोबाइल में बैलेंस नही था।11 बजे के करीब जलालपुर कोतवाली के निजामपुर गांव निवासी हरीश का मोबाइल मेरी है फोन आया। बृजेश ने उसे सलहदीपुर चौराहे पर फोन देने के लिए दोपहर में बुलाया। तत्समय वहां निजामपुर का बृजेश गुप्ता, हरिदेव गौड़ का पुत्र समेत 6से 7 लोग आ गए।जब उन लोगो को मोबाइल दे दिया गया इसी दौरान यह संख्या 15 के करीब पहुंच गई।उक्त सभी दबंग मारपीट करने लगे।मारपीट में कुर्ता फाड़ दिए,जेब में रखा 20 हजार रुपए और सोने की चेन लूट लिए। जब तक बाजारवासी बीच बचाव को आते उक्त दबंग बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों के धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की। छापेमारी में बाइक और आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया। बुधवार को दोनो पक्षों में सुलह समझौता हो गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!