किसानों की आय में मील का पत्थर होगा एराईज उत्पादः कृष्ण कुमार मिश्र

अंबेडकरनगर। भारत अगर आज पूरे विश्व के लोगों को छरू माह तक भोजन कराने की छमता रखता है तो इसका मुख्य कारण उन्नतशील बीज,खेती कर रहे भारतीय किसानों के साथ-साथ उन्नत तथा शोधित बीज उपलब्ध करा रहे बायर के एराईज जैसे उत्पादों का जाता है। उपरोक्त बातें जो कल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य कृष्ण कुमार मिश्र ने मोतीलाल विद्या मंदिर इंटर कालेज मालीपुर-अंबेडकरनगर पर कृषि बीज और पेस्टीसाइड क्षेत्र की देश की विख्यात कंपनी बायर द्वारा अपने उन्नत बीज एराईज उत्पादों के प्रचार प्रसार लिए अवधी गीतों के सम्राट दिवाकर द्विवेदी द्वारा क्षेत्र के किसानों व व्यापारियों की गौरवमयी उपस्थिति में किये गये शानदार आयोजन में मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय के साथ बतौर मुख्य अतिथि पहुँच ग्राहकों के लिए सायकिल का लकी ड्रा निकाल कार्यक्रम मे आये हुए आये हुए सम्मानित किसानों बीज विक्रेताओ को संबोधित करते हुए कही। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को बुआई के समय उन्नतिशील बीज ही उनकी आय दो गुना करने में सहायक सिद्ध होगा। ऐसे में उन्नतिशील बीज की बुआई कर अत्याधिक लाभ कमाए। इस दौरान किसानों की भारी भीड़ रही।