Ayodhya
किशोरी को युवक ने बहला-फुसलाकर भगाया, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर)बसखारी थाना क्षेत्र की एक किशोरी को युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है पिता की तहरीर पर बसखारी थाने में युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है
पिता ने बसखारी थाने में!तहरीर देकर बताया कि उसकी प्र लड़की को गाँव के निवासी प्रमोद s/o राधे गुप्ता उम्र लगभग 22-23 वर्ष का है। दिनांक 21/11/2022 को रात में सोते समय बहला फुसला कर पता नहीं कहाँ भगा ले गया और साथ में 20000 / बीस हजार रू नकद जो ईंटा गिरवाने के लिए रखा था। और बड़ी लड़की का जेवर साथ में ले कर दोनो चले गये।
प्रार्थी को शक है कि मेरी लड़की के साथ कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकता है प्रार्थी के बहुत दूने के बाद भी नहीं मिल सकी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।