Ayodhya
किशोरी को भगाए जाने के मामले में आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत

जलालपुर,अंबेडकरनगर। किशोरी को बहला फुसला कर भगाए जाने के मामले में पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 11 अगस्त को दोपहर में मेरी पुत्री घर पर नहीं थी जिसकी खोजबीन की जाने लगी परंतु कहीं पता नहीं चला। मेरी पुत्री को ठट्टा गांव निवासी अमन मौर्य बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसमें केसरी लाल, हर्षित मौर्या ,झिन्नेलाल मौर्य व अंजनी मौर्य के द्वारा मेरी पुत्री को भगाने में मदद की गई। मेरी पुत्री की उम्र 17 साल है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।