किशोरी के साथ बलात्कार के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

टांडा,अंबेडकरनगर। टांडा क्षेत्र में लीची खिलाने के बहाने मासूम को बाग ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले मे टांडा कोतवाली पुलिस ने आरोपी राज्जब अली को कादगी बाग नैपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 18 मई को शाम 4ः30 बजे उनकी पांच वर्ष की मासूम बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी वहां पड़ोसी युवक आया। उसने मासूम को लीची खिलाने का लालच दिया। इसके बाद उसे बाग ले जाकर दुष्कर्म किया। शाम पांच बजे के करीब मासूम रोते हुए अपने घर पहुंची।बेटी की दुर्दशा देख मां व परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता की मां ने अपने देवर को आरोपी के घर भेजकर शिकायत की। कुछ देर बात आरोपी अपने सात भाइयों के साथ पीड़ित के घर के बाहर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा। शोर सुन बच्ची की मां और 70 वर्षीय बाबा घर से बाहर निकले। लाठी-डंडे से लैस होकर आरोपी और उसके भाइयों ने बेरहमी से पीट दिया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर पीड़िता के परिजनों को घर के अंदर भेज दिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता के घर के दरवाजे को तोड़ने के लिए दरवाजे पर डंडे से वार करने लगे।इससे सभी दहशत में आ गए और पीआरवी पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। करीब 30 मिनट बाद पुलिस के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली में गुहार लगाई। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि राज्जब अली पुत्र अजीमुल्लाह नैपुरा को गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।