किशोरी के साथ जबरिया शादी करने पर उतारू के खिलाफ जैतपुर पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

जलालपुर, अंबेडकर नगर। किशोरी से जबरिया शादी पर उतारू मनबढ़ युवक के विरुद्ध किशोरी के परिजनों द्वारा ऑडियो क्लिप और तहरीर देने के बावजूद भी जैतपुर पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आना कानी कर रही है। जिससे पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है । प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
गांव निवासिनी पीडित माँ ने अपने 17 वर्षीय पुत्री के मामले को लेकर जैतपुर पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी परंतु कोई कार्रवाई न किए जाने से आहत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि विपक्षी प्रवेश पुत्र महेंद्र प्रसाद निवासी शिवपाल थाना जैतपुर एक मनबढ एवं दबंग किस्म का व्यक्ति है।
प्रार्थिनी की पुत्री जब शौच के लिए घर से बाहर खेत को जाती है तो विपक्षी अश्लील हरकत करते हैं और मना करने पर जबरन दुष्कर्म करने की धमकी देता हैं। प्रार्थिनी ने बताया कि कि 27 मई को प्रार्थिनी के पुत्र के मोबाइल पर फोन करते हुए कहा की विपक्षी उसे जबरन उठा ले जाएंगे और शादी कर ले लेंगे। मनबढ़ युवक ने धमकी देते हुए कहा कि शादी नहीं करें करोगे तो उसे जान से मार देंगे।
जिससे घर परिवार वाले भयभीत हैं। विपक्षी कभी भी मेरे पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म कर सकते हैं। 28 मई को जैतपुर पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया था परंतु उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं किया पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग लिया है। जैतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनो पक्षों को बुलाकर मामले को परखा जा रहा है ततपश्चात कार्यवाही की जायेगी।।