किछौछा बाजार के तालाब में डूबे युवक की तलाश में जुटे गोताखोर

बसखारी,अंबेडकरनगर। थाना अंतर्गत किछौछा बाजार के दक्षिणी छोर पर स्थित तालाब में युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे युवक को तलाशने में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किछौछा के निजामुद्दीन कुरैशी का पुत्र अफजालूदीन उर्फ मोटू (20) बकरी चराने के लिए घर से 12 बजे निकाला था जब वहां के आसपास के लोगों ने देखा कि मोटू का चप्पल तथा कपड़ा तालाब के किनारे पड़ा है। तो लोगों ने मोटू के डूबने की आशंका जताते हुए उसके परिजनों को सूचना दी तथा स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में पुलिस की मौजूदगी में खोजने का प्रयास किया। परंतु गहरा तालाब होने के कारण उसका पता लगाने में स्थानीय लोग असमर्थ रहे। स्थानीय लोगों द्वारा जब युवक का पता नहीं लगाया जा सका तो बसखारी थानाध्यक्ष ने गोताखोरों की मदद के लिए टांडा गोताखोर से संपर्क कर वहां से सक्रिय टीम को बुलवाया। गोताखोरों की टीम तालाब में डूबे युवक को खोजने का प्रयास करती रही परंतु उसको सफलता हाध नहीं लगी। वही थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि युवक को खोजने के लिए टीम लगाई गई है तथा तालाब में जाल डालकर भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।