Ayodhya

किछौछा दरगाह शरीफ का सालाना उर्स का हुआ समापन

टांडा,अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चल रहे वार्षिक उर्स का दाखौल रस्म के साथ समापन हो गया। परंपरा के अनुसार,दाखौल रस्म के दौरान मलंगों एवं फोखराओं के साथ आलम शाह ने सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ के दरगाह के मोतवल्लवी सज्जादानशीन सैय्यद मोहिद्दीन अशरफ से दरगाह में जायरीन को होने वाली समस्याओं तथा मलंगों एवं पोखराओं के लिए रहने की व्यवस्था की मांग करते हुए अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सज्जादानशीन मोहिउद्दीन अशरफ ने अगले वर्ष तक दरगाह की सारी समस्या को दूर करने का वचन देते हुए उर्स के समापन की घोषणा की। इस दौरान इन्ताजामिया कमेटी अध्यक्ष सैय्यद अजीज अशरफ व उपाध्यक्ष जहाँगीर अशरफ गुड्डु, के साथ कमेटी के सदस्य एवं खान वादे असरफिया के सैय्यद अनीश अशरफ,सैय्यद सलाहुद्दीन ,सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, अरशद खादिम,नईम अशरफ,सैय्यद सिराज अशरफ,सेखु मिया,सैय्यद फहद, सैय्यद मिनहाज के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!