किछौछा दरगाह दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, इलाज के दौरान एक की मौत

-
किछौछा दरगाह दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, इलाज के दौरान एक की मौत
टांडा(अम्बेडकरनगर). कार से किछौछा दरगाह दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु जैसे ही रामपुर कलां गांव के निकट पहुंचे तभी एक युवक को बचाने के चक्कर में नेशनल हाई-वे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी जिससे कार मे सवार तीनो बुरी तरह घायल हो गये तीनो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के मुताबिक टांडा तहसील के रामपुर कलां गांव के निकट वाराणसी-टांडा नेशनल हाई-वे पर ठेले पर घास लेकर जा रहे युवक को बचाने के चक्कर मे किछौछा दरगाह दर्शन के लिए जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कार पलट गयी इस भीषण हादसे मे कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 22 वर्षीय युवक कौशर पुत्र वकील निवासी कानपुर की मौत हो गयी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।