Ayodhya

किछौछा उर्स में जमकर हो रही बिजली चोरी, जेई और लाइनमैन पर मिलीभगत का आरोप

टांडा (अम्बेडकरनगर) विश्व प्रसिद्ध किछौछा दरगाह शरीफ में चल रहे उर्स के दौरान बिजली विभाग की भारी लापरवाही और मिलीभगत सामने आ रही है। आरोप है कि बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) और स्थानीय प्राइवेट लाइनमैन की सांठगांठ से पूरे क्षेत्र में बिना कनेक्शन के बिजली का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, फुटपाथ की दुकानों से लेकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों और खानकाहों तक बिजली चोरी की जा रही है। बिना अस्थायी कनेक्शन लिए दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार ऐसे दुकानदारों को अस्थाई कनेक्शन लेना अनिवार्य है।

ओवरलोड से जगह-जगह फाल्ट, श्रद्धालु परेशान

उर्स में एसी, हाई वोल्टेज लाइटिंग और अन्य भारी उपकरणों के कारण ओवरलोडिंग की स्थिति बन गई है, जिससे जगह-जगह फाल्ट हो रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से श्रद्धालु और जायरीन बेहाल हैं। व्यवस्था की अवहेलना से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

वसूली के आरोप, जांच की मांग

स्थानीय प्रबुद्धजनों का कहना है कि उर्स के नाम पर बिजली विभाग और निजी लाइनमैन द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। अस्थायी कनेक्शन के नाम पर कोई नियम नहीं अपनाया गया। चर्चा है कि जेई और प्राइवेट लाइनमैन ने व्यवस्था की आड़ में जमकर धन उगाही की है। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है, ताकि राजस्व की हानि और श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को रोका जा सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!