Ayodhya

कास दोस्तपुर मे रोज आये डिप्टी सीएम नगर की होगी जमकर सफाई

  • कास दोस्तपुर मे रोज आये डिप्टी सीएम नगर की होगी जमकर सफाई
  • पाच साल मे जिस सडक के गड्ढे मे मिट्टी नहीं पडी आज उसमें कम से कम मिट्टी तो पडी

दोस्तपुर सुल्तानपुर। दोस्तपुर मे वैसे कहने को तो बडे बडे भाजपा के नेता है यही नहीं यही के बिधायक भी है जो रोज उसी रास्ते से जाते है आज उसी रास्ते से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आये मगर फिर भी शायद गड्ढा मुक्त सडक दिखाई नहीं पड़ा।

इतना ही नहीं वहाँ पर जोर दार स्वागत करने के लिए भाजपाईयों का हुजूम दोस्त पुर कस्बे दो जगह देखने को मिला मगर कोई भाजपाई ये डिप्टी सीएम को नहीं बता पाया कि अभी तीन दिन पहले बेथरा प्राथमिक विद्यालय में छ गायों की हत्या कर दी गई।

जिसमें पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार करने की बात तो दूर गायों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराई और दफना दिया और हत्यारें खुले आम घूम रहे है और तो और पिछले पाच साल से 18 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पायी।

जिससे कई लोग यहाँ घायल हो गये और तो सबसे बडी बात तो ये है कि इसी रोड से भाजपा के माननीय दूसरी बार बने बिधायक को भी शायद सडक का गड्ढा नहीं दिखाई देता और आज उसी रोड से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आये और चले गए मगर रोड के गड्ढे नहीं देख पाये।

ना ही भाजपा के कस्बे के बडे बडे नेता भी सीएम को रुबरु नहीं करा पाये और करा भी कैसे पाते जब सीएम ने गाड़ी गेट से फूलों का माला पहन के चलते बने हकीकत तो ये है सारे नेताओं को कुर्सी मिलने के पहले सब कुछ याद रहता है की सडको पर गड्ढे है नगर गाँव मे गन्दगी है।

यहाँ जल भराव है सब कुछ याद रहता है मगर कुर्सी पाने के बाद सब भूल जाते हैं है जनता को चाहिए दवा के कम्पनी से मिल कर चन्दा लगा कर एक ऐसा कैप्सूल बनवाये जो चुनाव के समय खिलाया जाय और पाच साल तक नेताओं को भूलने की आदत ना पड़े।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!