Ayodhya

कासगंज महिला वकील की हत्या पर जलालपुर के अधिवक्ताओं ने ज्ञापन भेज जताया विरोध

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। जनपद कासगंज में महिला अधिवक्ता की बर्बर हत्या के जलालपुर बार एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की गई तथा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो कि जनपद कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्ममता पूर्वक हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया था। शुरुआती पुलिसिया लापरवाही के बाद अधिवक्ताओं के दबाव में सक्रिय हुई पुलिस द्वारा अक्षय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के विरुद्ध पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में जलालपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा उक्त घटना से संबंधित पांच सूत्रीय मांग को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। संघ के मंत्री जगदीश चन्द यादव ने प्रशासनिक अधिकारी साधुराम दूबे को सौंपे गये ज्ञापन में ऐसी जघन्य हत्याओं पर रोक लगाने, इस कृत्य में शामिल अपराधियों को 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार किया जाना और उन्हें त्वरित न्याय दिलाना, मृतक मोहिनी तोमर के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करना, पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के साथ ही प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की की गई है। ज्ञापन देते समय पूर्व मंत्री पंकज शुक्ला, रामजतन, दिनेश कुमार त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, ललित नारायण मिश्रा,अनिल चौरसिया समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!