Ayodhya

कावड़ियों के पात्र कुचलने की झूठी खबर मामले में दो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत

अम्बेडकरनगर। शोशल मीडिया और न्यूज ग्रुप पर कावरियों का पात्र कुचलने और जल गिराने पर सड़क जाम की झूठी मनगढ़ंत खबर मोबाइल द्वारा वायरल करने के मामले में पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर दो मोबाइल नंबर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण मालीपुर चौराहे का है जहां दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों ने अपनी मांग को लेकर सड़क जाम किया था न कि कावरियों ने। मालीपुर थाना के उपनिरीक्षक धनपाल ने दी गई तहरीर में लिखा है कि 26 जुलाई को वह क्षेत्र भ्रमण पर था।इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि जगतुपुर गांव निवासी युवक दीपू की मौत पर परिजन विभिन्न मांगों को लेकर चौराहे पर जाम लगाए थे जो अब समाप्त होने वाला है।किंतु दो मोबाइल नंबरों से न्यूज ग्रुप में झूठी खबर चलाई जा रही थी कि मालीपुर चौराहे पर कावरियों के पात्र कुचलने और जल गिराने को लेकर कावरियों ने सड़क जाम कर दिया है। झूठी खबर चलाने से विभिन्न जातियों, समुदायों धर्मो के व्यक्तियों में दुर्भावना पैदा करने वाले खबरों से संबंधित है जिससे आम जनमानस में आक्रोश फैल रहा है। अतः दोनों मोबाइल नंबरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करना जरूरी है। पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर जिन दोनों मोबाइल नंबरों से झूठी खबर प्रसारित की गई थी उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!