कार में टक्कर मारने के प्रकरण में पिकअप व चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

अंबेडकरनगर। कार में टक्कर मारने वाले अज्ञात पिकअप चालक और वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। दुर्घटना अकबरपुर कोतवाली के सुल्तानपुर मार्ग स्थित रतनपुर गांव के पास घटित हुई थी। महरुवा थाना के आदमपुर तिलौली गांव निवासी दुष्यंत पुत्र राम अनुज ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी बैगन आर कार यूपी 42 ए एस 4158 से 24 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे के करीब सुल्तानपुर जो रहे था। जब हमलोग सुल्तानपुर हाइवे मार्ग पर स्थित गांव रतनपुर पहुंचे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही पिकअप संख्या यूपी 45 ए टी 2057 अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर से मुझे और मेरे कार में बैठे लोगों को गंभीर चोटे आई।किसी का हाथ तो किसी का पैर टूट गया। वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और सभी को शरीर के अन्य अंगों पर चोटे आई।सभी घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। उस दौरान पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक और वाहन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।