Ayodhya

कार की चपेट में आकर वृद्ध की मौत,मुकदमा दर्ज

  • कार की चपेट में आकर वृद्ध की मौत,मुकदमा दर्ज

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। साइकिल से खाद लेकर घर आ रहे वृद्ध व्यक्ति को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि अर्जुन पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम ममरेजपुर थाना अलीगंज का निवासी हूं बीते दिनों को समय करीब 1ः00 बजे मेरे बाबा श्रीराम स्व. नोखई अपने घर साइकिल से बाजार सद्दरपुर खाद लेकर साइकिल में वापस आ रहे थे कि रास्ते में धागा मिल के सामने एक कार सफेद रंग की जिसका नंबर यूपी.78-ईजेड-8036 है जो रांग साइड से टांडा की तरफ अकबरपुर जा रही थी जोरदार टक्कर मेरे बाबा को मारी और बाबा को कुचलते हुए जाकर गाड़ी खेत में गिरी जिससे मेरे बाबा श्री राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अपनी गाड़ी छोड़कर ड्राइवर मौके से भाग गया। हम परिवार वाले पहुंचे बाबा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर द्वारा बताया गया मृत्यु हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!