Ayodhya
कायस्थ समाज पार्टी के जलालपुर विधानसभा अध्यक्ष बने रविंद्र लाल श्रीवास्तव

अंबेडकरनगर।कायस्थ समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जलालपुर विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति कर दिया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव की संतुति पर जलालपुर तहसील के निमटिनी महाराजपुर गांव निवासी रविंद्र लाल श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविन्द्र लाल के विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का खुशी जताई है। इस अवसर पर देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, कैलाश लाल श्रीवास्तव, गुलाबचंद श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अंकित तिवारी जगन्नाथ प्रसाद गौड और रामजीत निषाद समेत अन्य मौजूद रहे। पार्टी को उम्मीद है कि रविंद्र लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी का विस्तार होगा।