कानून का राज स्थापित करने में जुटे तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी

टांडा ,अंबेडकरनगर। वर्दी में लिपटी है ईमान की आवाज,हर फैसले में दिखे न्याय का राज। रघुवंशी साहब की बात ही कुछ और है,अपराध जहां हो, वहां सिर्फ सजा का जोर है। ये लाइन टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। टांडा कोतवाली क्षेत्र में लगभग सवा साल से कानून व्यवस्था की बागडोर संभाल रहे कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी की कार्यशैली ने जहां अपराधियों में खौफ पैदा किया है, वहीं आमजन के बीच एक नया विश्वास भी कायम किया है। हर अपराध का शीघ्रता से खुलासा और पीड़ितों की संवेदनशीलता से की गई सुनवाई ने उन्हें जनसरोकारों की कसौटी पर खरा उतारा है।
अपराधियों पर कसा शिकंजा, जनता को मिला भरोसा
टांडा क्षेत्र में घटित होने वाले प्रत्येक गंभीर अपराध का खुलासा कोतवाल रघुवंशी द्वारा अत्यंत तत्परता से किया जा रहा है। चाहे हत्या,चोरी हो, मारपीट, जालसाजी या अन्य आपराधिक गतिविधियाँकृहर मामले में तेज कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
जनता दर्शन समस्याओं का हो रहा समाधान
हर दिन कोतवाली में आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में कोतवाल स्वयं उपस्थित रहकर फरियादियों की बात ध्यानपूर्वक सुनते हैं। वे तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हैं और पीड़ितों को भरोसा दिलाते हैं कि न्याय मिलेगा। इस मानवीय पहल ने पुलिस और जनता के बीच की दूरी को घटाया है।
जनता में संतोष
टांडा क्षेत्र के नागरिकों में कोतवाल की कार्यशैली को लेकर व्यापक संतोष देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी की सतर्कता, तत्परता और न्यायप्रियता के कारण अब क्षेत्र में अपराध दर में गिरावट आई है और लोग खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस तरह टांडा कोतवाली में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बेहतर हो रही है और इसका श्रेय जाता है उस नेतृत्व को, जो अपने कर्तव्यों को निष्ठा, साहस और संवेदना के साथ निभा रहा है। बस एक शायरी और फिर बात खत्म…..जुर्म के अंधेरों में वो रोशनी बनकर आए,हर बेगुनाह की ढाल, हर गुनहगार की सजा बन जाए। दीपक है नाम जिनका, रघुवंशी है स्वाभिमान,टांडा की जमीन पर चलता है जिनका कानून महान।