कलवारी पुल पर ट्रेलर की टक्कर से चार पहिया वाहन क्रेटा कार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

टांडा(अम्बेडकरनगर). टांडा के महरीपुर गांव में स्थित कलवारी पुल पर ट्रेलर की टक्कर से चार पहिया वाहन क्रेटा कार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जो सामने खड़ी डंपर में जा घुसा इसी बीच मौका पाकर ट्रेलर भाग खड़ा हुआ सूचना पर पहुंची पुलिस कलवारी पुल पर पहुंची और कार में सवार दोनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा भेजा.
जहां प्राथमिक उपचार कार में सवार दोनों यात्रियों को छुट्टी दे दी गई अलीगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है गौरतलब है कि अकबरपुर निवासी प्रेम बहादुर सिंह अपने साथ अमित कुमार सिंह के साथ बस्ती जनपद सीएमओ आफिस अपने चार पहिया वाहन क्रेटा कार से जा रहे थे कि महरीपुर गांव में स्थित सरयू नदी पर बने कलवारी पुल पर जैसे ही पहुंचे थे कि पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी.
जिससे उनका क्रेटा कार सामने खड़े डंपर में जा घुसा टक्कर इतनी तेज था कि चार पहिया वाहन क्रेटा कार पूरी तरह से टूट गई इससे कलवारी पुल पर अफरा-तफरी मच गई इसी बीच मौका पाकर ट्रेलर फरार हो गया सूचना पर अलीगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र शर्मा कलवारी पुल पर पहुंचकर क्रेटा कार में सवार दोनो को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज जहां पर प्राथमिक उपचार के वाद दोनो को छुट्टी दे दी गयी अकबरपुर निवासी प्रेम बहादुर सिंह ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।