कमाने गये युवक के खाली पड़े घर में चोरो ने किया हाथ साफ

टाडा (अम्बेडकरनगर). बाहर कमाने गये युवक के खाली पड़े घर में चोरो ने किया हाथ साफ, पीडित के साले के तहरीर पर पुलिस ने किया अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत, अतुल कुमार सिंह मूल रुप से थाना सम्मनपुर क्षेत्र के ग्राम ईश्वर पुर का निवासी है। प्रार्थी के बहनोई दीप नारायण सिंह पुत्र स्व0 सभा बहादुर सिंह निवासी ग्राम बलया जगदीशपुर थाना कोतवाली टांडा परिवार के साथ रोजगार के सिलसिले में मुम्बई रहते हैं.
वर्तमान समय में भी वही है उन सभी की गैर मौजूदगी में बीती 10 जनवरी 2023 की रात में अज्ञात चोरो घर खाली पाकर बाउन्डरी की दीवाल फादकर घर में घुस गये तथा अन्दर दो कमरो का ताला तोड़कर उसमें रखी आलमारी वाक्स, सूटकेश को तोडकर 25 साडी एक सोने का हार 30 ग्राम, 4सोने की अंगूठी, चांदी के पायल व विछिया तथा कई बडे व छोटे पीतल, ताबे आदि को वरतन को उठा ले गये और रखा अन्दर का सामान तितर बितर कर दिया.
दिनांक 11.10.2023 को खेत आदि की देखरेख करने वाले स्थानीय ग्राम निवासी सुन्दर पुत्र राम मिलन जब गेट खोलकर अन्दर आये तो देखा सामान आदि बिखरा हुआ देखकर प्रार्थी को सूचित किये प्रार्थी ने मौके पर आकर अवलोकन कर घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचित किया ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,