कपड़े की दुकान से लिए सवा लाख की रकम वापस न मिलने पर पीड़ित ने दर्ज कराया केस

टांडा,अम्बेडकरनगर | दुकान से कपड़ा उधार लेने के बाद भुगतान नही किया गया | पीड़ित के काफी प्रयास बाद भी पैसा वापस नही मिल सका | पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है | मयंक देव श्रीवास्तव पुत्र जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ग्राम पोस्ट ऐनवां ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि उसने अतुल वर्मा केयर ऑफ नीलम सोनी ग्राम व पोस्ट ऐनवा को 123341 रूपये मूल्य का कपड़ा बेचने हेतु दिया था जिसका भुगतान अतुल वर्मा द्वारा वर्तमान समय तक नही किया गया है।
अतुल वर्मा नीलम सोनी का रिश्तेदार है 6 महीने से अधिक समय तक नीलम सोनी के पास रहा है अतुल वर्मा सुमित सोनी की दुकान पर रहता था जो आभूषण की दुकान है, अतुल वर्मा लोगों की इसी दुकान का पता बताता था एंव घर अपने रिश्तेदार नीलम सोनी पति सुरेश सोनी ग्राम व पोस्ट ऐनवा जनपद अम्बेडकरनगर का बताया था उपरोक्त आधार पर अतुल वर्मा ने मयंक देव से 123341 रूपये मुल्य का कपड़ा लिया था जिसका भुगतान अतुल वर्मा ने आज तक नही किया है। अतुल वर्मा के रिश्तेदार नीलम सोनी के घर जाने पर पता चला की अतुल वर्मा यहाँ से घर छोड़कर भाग गया है |
नीलम सोनी से पूछताछ करने पर उसकी जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर दिया है । अतुल वर्मा 8 अक्टूबर 2022 के बाद यहां से भाग गया है | काफी खोजबीन से उसका कोई पता नही चल सका | प्रार्थी को ये शक है कि उसके रुपयों को अतुल वर्मा, सुमित सोनी एवं नीलम सोनी द्वारा बन्दर बाँट किया गया है | पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।पीड़ित की तहरीर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |