कड़कड़ाती ठ॔ड से गरीबो को बचाने के लिए SDM दीपक वर्मा के नेतृत्व में कंबल बाँटकर गरीबो की सहायता की गयी

टांडा (अम्बेडकरनगर) कड़कड़ाती ठ॔ड से लाचार असहाय व गरीबो को बचाने के लिए टांडा तहसील प्रशासन द्वारा उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा के नेतृत्व में कंबल बाँटकर गरीबो की सहायता की गयी । कंबल वितरण नगर से लेकर गांव तक किया गया कंबल वितरण के पश्चात उपजिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा ने कहा कि ने कहा गरीबो की सेवा ही सच्ची सेवा है हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे पुनीत कार्य करना चाहिए ।जहां एक ओर आम आदमी इस कड़ाके की ठंड में अपने लिए तमाम व्यवस्थाएं करता है वहीं दूसरी ओर परमार्थी लोग दूसरों के कष्टों को महसूस करके बढ़-चढ़कर उनकी मदद करते हैं कहाकि हमे अपनी सुख-सुविधा के अलावा दूसरों के भी सुख सुविधा का ध्यान रखना चाहिए ।
आज जब हम दूसरों की मदद करेंगे तो समाज मजबूत होगा आपस में सौहार्द बढ़ेगा ऊंच नीच की भावना खत्म होगी।हमें सोच बदलनी चाहिए । कंबल वितरण के पश्चात उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा द्वारा रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में रैन बसेरे की बेशक चाक चौबंद देखी या दो कमरे में बनाया गया था रेन बसेरा जिसमें एक कमरे में पुरुष एक कमरे में महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई थी दोनों में रजाई कंबल में रखा गया था उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा रैन बसेरा की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे