Ayodhya

कठिन परिस्थिति में सदा, लेती खुद को ढाल। नारी इक बहती नदी, जीवन करे निहाल।।

  • कठिन परिस्थिति में सदा, लेती खुद को ढाल। नारी इक बहती नदी, जीवन करे निहाल।।

टाडा(अम्बेडकरनगर) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महा माया एलोपैथिक कॉलेज सद्दरपुर में प्रिंसिपल डॉ अमेरुल हसन के नेतृत्व में पंख उड़ान एक उम्मीद की एवम् खालसा दी नेम ऑफ़ ह्यूमैनिटी संस्था के सौजन्य से महिला वार्ड में डॉ उज़मा कौसर एवम् डॉ हिना के साथ मिल कर जिन जिन प्रसूता ने बिटिया को जन्म दिया था उन्हें बेबी किट एवम् सेनेट्री पैड्स उपहार दिया और परिवार को महिला दिवस की वाधाई दी।प्रिंसिपल डॉक्टर अमेरुल हसन ने कहा आज के परिवेश में बेटी और बेटो में कोई अंतर नहीं है बल्कि बेटिया वैश्विक पटल पर राष्ट्र का नाम ऊपर कर रही है।

श्री हसन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम की वजह से बेटियों को समानता का अधिकार मिलेगा और कन्या भूसण हत्या जैसे जघन्य अपराध पर अंकुश लगेगा। प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम से प्रेरणा ले कर मनप्रीत सिंह ,(अंशु बग्गा) (पंख संस्था) निरंतर ऐसे कार्यक्रम करते रहते है जिसकी प्रिंसिपल ने खूब प्राशंसा की और संस्था के मंगल की कामना की।मौक़े पर ऋषभ सावंत ,बजरंगी मोदनवाल और डॉ प्रतिमा दास जी उपस्थित रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!