कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने की कार्यवाही

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरिक्षक शैलेन्द्रमणि द्विवेदी मय हमराह कास्टेबल संगम यादव का राहुल सरोज के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल रोकथाम जुर्म जरायम क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। मुखबिर ने बताया कि सम्बंधित रसूलपुर की तरफ से आने वाले रास्ते पर खड़ा है जो सफेद पिपिया में कच्ची शराब लेकर बैठा है और बेचने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर विश्वास करके हम तत्पश्चात साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान के किए चल दिये जैसे रसूलपुर मोड़ से कुछ दूर पहले पहुँचे मुखबिर खास ने रुकने का इशारा किया और दूर से ही ईशारे से बताया कि जो व्यक्ति सफेद व काले डिजाइन का टीशर्ट पहने रसूलपुर मोड़ के पास खड़ा है वही है, जो कच्ची शराब बेच रहा है। बताकर मुखबिर खास पीछे मुड़कर चला गया।
हम पुलिस वाले जैसे ही रसूलपुर मोड़ पर पहुंचे वह व्यक्ति एक सफेद पिपिया दाहिने हाथ में लेकर तेज कदमो से पीछे मुड़कर जाने लगा जिसे हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए मौके पर ही मोड़ से कुछ दूर पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तमाशी ली गयी तो अपना नाम दीपू उर्फ सिघंल पुत्र रामनाथ निवासी धरौहरा थाना कोतवाली उम्र लगभग 32 वर्ष बताया।
पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बता रहा है कि इस पिपिया में अवैध कच्ची शराब है जिसके कारण मैं आप लोगो को देखकर हटना चाह रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। पकडे़ गये व्यक्ति से 10 लीटर लगभग पिपिया के ढक्कन को खोलकर सूंघा तथा अपने हमराही को सूंघाया तो उसमे से तीक्ष्ण गंध पिपिया में भरे भूरे रंग का द्रव से आ रही थी।
पकड़े गये व्यक्ति से अवैध कच्ची शराब रखने व बेचने का लाइसेंस तलब किया तो दिखाने से असफल रहा तथा अपनी गलती की मांफी मांगते हुए बताया कि साहब उक्त शराब बेंचकर मिले पैसे से अपना खर्च चलाता हूँ। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध अबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।