Ayodhya

ओझीपुर में 7 स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व प्रधान ने किया उद्घाटन

 

बसखारी, अंबेडकरनगर। बसखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुधवार को ओझीपुर में 7 स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान इकबाल सिद्दीकी ने किया। पूर्व प्रधान इकबाल सिद्दीकी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास का भी मार्ग प्रशस्त होता है।न्याय पंचायत स्तर पर खेल मैदान के विकसित होने से गांव से बड़े-बड़े प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी खिलाड़ियों को मिलेगा। जिससे खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए अपने सपनों के उड़ान को भी भर सकेंगे। इस दौरान अध्यक्ष आमिर मिर्जा, इरफान खान, संस्थापक ऐहजाब खान ,उपाध्यक्ष अबुशाद सिद्दीकी,मारूफ खान, आसिफ सिद्दीकी, फैजान खान, आदि लोग मौजूद रहे। संस्थापक ऐहजाब खान ने बताया की विजेता टीम को 40 हजार और उपविजेता टीम को 20 हजार दिया जाएगा। फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज वाशिंग मशीन दिया जाएगा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!