Ayodhya

ऑपरेशन सिंदूर : आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर भाजपाइयों की शौर्य तिरंगा यात्रा आयोजित

 

 

अंबेडकरनगर ।आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों और पाकिस्तान पर की गई कड़ी कार्यवाही की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को सेमरा चौराहे से शौर्य तिरंगा यात्रा निकाला। पूर्व सांसद रितेश पांडेय के नेतृत्व में निकली शौर्य तिरंगा यात्रा में लोगो का हुजूम उमड़ा। शौर्य तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर हिंदुओं की सामूहिक हत्या का बदला सेना ने ले लिया है। पाकिस्तान में घुसकर आतंक वादियों के अड्डे को तबाह कर दिया। ड्रोन मिसाइल हमले से पाकिस्तान धुवां धुवां हो गया।पूरा देश सेना को जहां नमन कर रहा है वहीं झंडा फहरा कर इनका हौशला आफजाई कर रहा है।ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आतंकवादी चुनौती का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। देश की सेना का पराक्रम किसी से छुपा हुआ नहीं है। आपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान में आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त किया है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रवीण गौड़ जिला पंचायत सदस्य माखनलाल निषाद उमाकांत त्रिपाठी युवा मोर्चा,मंडल अध्यक्ष अजय गौड़, तूफान सिंह, सोनू सिंह जिला प्रतिनिधिमंडल सदस्य सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह, पंकज मौर्या, विपिन मौर्य, संतोष पांडे ,करूणापति पाठक, संजय सिंह, भाजपा नेत्री शीतल रानी सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!