Ayodhya

ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से की शिकायत

  • ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से की शिकायत

जलालपुर,अंबेडकर नगर | सरकार, पुलिस और बैंकों के लाख प्रयास के बावजूद ज्यादा कमाई के लालच में लोग ऑनलाइन ठगों पर विश्वास करके अपनी गाढ़ी कमाई को लगातार लुटाते जा रहे हैं। इसी क्रम में ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए व्यक्ति ने पुलिस उपाधीक्षक जलालपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पीड़ित शुभम सोनी ने बताया कि फेसबुक प्रयोग करने के दौरान ऑनलाइन गेम खेलो और पैसे जीतो के विज्ञापन पर क्लिक करने पर आये व्हाट्सएप मैसेज के जरिए उससे पैसे लगाने की बात कही गई और पीड़ित को झांसे में लेते हुए उससे लगभग ढाई लाख रुपए वसूल लिए गये।

पैसे मिल जाने के बाद ठगों ने अपना फोन बंद कर व्हाट्सएप को निष्क्रिय कर दिया। मामला समझ में आने तक पीड़ित शुभम सोनी के ढाई लाख रुपए ठगों की झोली में जा चुके थे जिस पर उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद उचित कार्यवाही हेतु उसने क्षेत्राधिकारी जलालपुर को प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!