एसपी के आदेश पर 4 के विरूद्ध दलित की पिटाई का मुकदमा

-
एसपी के आदेश पर 4 के विरूद्ध दलित की पिटाई का मुकदमा
जलालपुर,अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बगैर मालीपुर पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं है। दलित ने 21 मार्च को पुलिस को तहरीर दिया किंतु उसकी सुनवाई नहीं की गई। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई तब कही जाकर मालीपुर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना मालीपुर थाना के बीबीपुर इटौरी गांव में बीते 21 मार्च को घटित हुई थी। गांव निवासी दलित राजबहादुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि 21 मार्च को बेकरी की दुकान पर काम कर रहे गोलू के साथ मजदूरी मांगने पर पिटाई कर दी गई थी जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित राज बहादुर गांव निवासी प्रमोद के घर गया था किंतु विपक्षी कुछ सुनने को तैयार नहीं था, उल्टा जाति सूचक गाली-गलौज देते हुए मारपीट शुरू कर दिया। प्रमोद के साथ सत्यम नीरज और प्रवेश भी मारपीट में शामिल रहे। ज्ञात हो कि गोलू एक नाबालिक लड़का है जो उक्त विपक्षी के बकरी पर कार्य करता है। होली से पहले वह विपक्षी से अपना बकाया मजदूरी मांगने के लिए गया हुआ था। विपक्षियों ने मजदूरी देने के बजाय उसके साथ मारपीट किया था। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।