एसडीएम ने अलनपुर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा किया

अंबेडकरनगर,इल्तिफातगंज। उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता द्वारा अलनपुर पंचायत भवन पर विकास कार्यों को लेकर चौपाल लगायी गयी। उप जिलाधिकारी ने डीडीओ,बीडीओ व सचिव से विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होने राजस्व विभाग टीम से भी गांव की सरकारी जमीनों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए विधिक कार्यवाही का आदेश दिया। ग्राम वासियों से उनकी समस्या पूछी गई जिनके निदान का उन्होने आश्वासन दिया। पंचायत भवन पर हमराहियों के साथ इब्राहिमपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास पाण्डेय ,प्रधान इरफान अहमद बेग, मुफ्ती कमरुद्दीन, डॉ. हबीबुर्रहमान बेग समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल लगायी जायेगी जहां विकास कार्यों की समीक्षा के साथ सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जे को लेकर भी कार्यवाही तय की जायेगी।