Ayodhya

एसडीएम टांडा ने बसखारी सीएचसी प्रभारी के साथ की अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच 

 

 

बसखारी संवाददाता।बसखारी स्थित वरदान हॉस्पिटल तथा जीवन ज्योति हॉस्पिटल के साथ एंबुलेंस का और चौक निरीक्षण एसडीएम टांडा अरविंद त्रिपाठी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राजवंत ने किया। जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर की जाच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बसखारी में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेटरो की स्थिति का भौतिक परीक्षण तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांचों के दौरान नियमों तथा शर्तों का पालन करने की प्रक्रिया का भौतिक सत्यापन करने के लिए एसडीएम टांडा अरविंद त्रिपाठी के साथ डॉक्टर राजवंत ने दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया। बताते चले कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल द्वारा बसखारी जलालपुर मार्ग पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को लगभग 3 वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीज किया गया था। वही इमरजेंसी सेवा के लिए संचालित हो रहे सरकारी एंबुलेंस में तात्कालिक तौर पर मरीजों को मिलने वाले उपचार का भौतिक सत्यापन के साथ-साथ संसाधनों का भी परीक्षण एसडीम टांडा अरविंद त्रिपाठी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस में मिलने वाली भौतिक संसाधनों तथा आवश्यक दवाइयां तो पाई गई परंतु एंबुलेंस कर्मियों के प्रशिक्षण त्रुटि पूर्ण होने के चलते एंबुलेंस कर्मी द्वारा मरीज को प्राथमिक उपचार के दौरान ब्लड प्रेशर की जांच तथा अन्य जांच करने में उपयुक्त नहीं पाया गया। इस दौरान डा राजवंत ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों के प्रशिक्षण की आवश्यकता है प्रशिक्षण के अभाव में एम्बुलेंसकर्मी प्राथमिक उपचार देने में असफल साबित हो रहे हैं। वही एसडीएम टांडा अरविंद त्रिपाठी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!