Ayodhya

एसडीएम के रोक बावजूद सरकारी जमीन पर दबंगों का निर्माण जारी

  • एसडीएम के रोक बावजूद सरकारी जमीन पर दबंगों का निर्माण जारी

जलालपुर,अंबेडकरनगर। उपजिलाधिकारी के रोक के बाद दबंग अपने साथियों के साथ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। प्रधान की तहरीर पर बंजर ऊसर भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत तथा सीओ के आदेश पर 6 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक अतिचार, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व सामूहिक रूप से लूट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रकरण जलालपुर कोतवाली के मारहरा ग्राम पंचायत का है। भियांव ब्लॉक के मरहरा ग्राम पंचायत की प्रधान राधिका देवी ने उप जिलाधिकारी जलालपुर को सप्ताह भर पहले शिकायत दी थी कि प्राथमिक पाठशाला के सामने स्थित ऊसर बंजर की जमीन पर मरहरा गांव निवासी परशुराम ,सदाशिव, अमन सोहगूपुर निवासी ओमप्रकाश तथा कपिल देव के साथ लाभापार निवासी राजेंद्र यादव बीते 4 नवंबर को अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया।

इसी सरकारी जमीन पर उप जिलाधिकारी ने किसी प्रकार के निर्माण आदि नहीं करने का आदेश जारी किया था । इसके बावजूद उक्त सभी विपक्षियों ने एक जुट व एक राय होकर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा करने लगे। जब महिला प्रधान राधिका देवी रोकने गई तो उसे अपमानित किया गया।

महिला प्रधान बीते शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची और उप जिलाधिकारी से सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की बात बता शिकायती पत्र दिया। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने बगल में बैठे सीओ को शिकायती पत्र भेज मुकदमा दर्ज करने की अपील किया। सीओ देवेंद्र कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त अलग-अलग गांव के कुल 6 आरोपियों पर आईपीसी की धारा 441, 447, 504 तथा 34 में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!