एनटीपीसी में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टांडा,अम्बेडकरनगर। दिव्यांग जनों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से एनटीपीसी द्वारा दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएफएन दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों को ए.के. चट्टोपाध्याय, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा कृष्णा चट्टोपाध्याय ने 11 ट्राईसाईकिल, 2 जोड़ी एल्बो क्रच, 6 व्हीलचेयर एवं 5 जोड़ी एक्जिला क्रच प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक डा.ॅ उदयन तिवारी, महाप्रबंधक अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक रजनीश कुमार खेतान एवं अन्य वरि. अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए चट्टोपाध्याय ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा दिव्यांगजनों की शिक्षा, स्वरोजगार, पुनर्वास आदि के लिए वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नैगमिक सामाजिक दायित्व क अन्तर्गत हम अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए श्रीराम अवध अंध ज्ञान विद्यालय, अयोध्या में भी दृष्टिबाधित छात्रों को निरंतर सहायता पहुॅंचा रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजन में डा. साधना तिवारी, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. अजय सिंह,डा. अंजु सिंह, डॉ. सीमा बुधवानी, दंत चिकित्सक एवं एनएफएन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सभी सदस्यों का योगदान रहा।